सहारा इंडिया के 04 डायरेक्टरों को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सहारा इंडिया के 04 डायरेक्टरों को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार

 


सहारा इंडिया के सहयोगी कंपनी में जिले भर के कई निवेशकों एवं अभिकर्ताओं द्वारा रूपये जमा करवाया गया था परंतु उनकी मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर भी उनका रकम उन्हें वापस नहीं कर रहें हैं जिससे निवेशक और अभिकर्तागण परेशान थे उनकी शिकायत पर उक्त कृत्य जो धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की परीधि में आने पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में सहारा इंडिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 786/21, 787/21, 788/21, 789/21 धारा 406, 409 भा.दं.वि. 3, 4 ईनामी चिट फंड व धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। राज्य सरकार के प्राथमिकता के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा चिटफण्ड मामलों में कड़ी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देश दिये जाते रहें हैं। पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली एलेक्जेन्डर किरो के नेतृत्व में प्रकरण की छानबीन की गई। सहारा इंडिया के खातों एवं बैंकों में जमा रकम की जानकारी एवं आरोपी डायरेक्टरों के संबंध में जानकारी सायबर सेल के सहयोग से एकत्र किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नाशीर बाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम लखनऊ उत्तरप्रदेश जाकर सहारा इंडिया के सहयोगी कंपनी -  सहारियन यूनिवर्सल मल्टिपरपस सोसायटी लिमिटेड के 02 आरोपी डायरेक्टर - (1) मोहम्मद खालिद उम्र 62 साल निवासी लखनऊ (2) शैलेस मोहन सहाय उम्र 62 साल निवासी लखनऊ एवं सहारा क्यू-शाप युनिक प्रोडक्टश रेंज लिमिटेड के 01 आरोपी डायरेक्टर - (3) प्रदीप कुमार उम्र 58 वर्ष निवासी लखनऊ तथा, सहारा क्रेडिट कारपोरेटिव सोसायटी लिमिटेड के आरोपी डायरेक्टर (4) लालजी वर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया जिन्हें आज दिनांक 13.05.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां पर राजनांदगांव जिले के निवेशकों को 15 करोड़ की राशि वापस करने संबंधी शपथ पत्र कंपनी द्वारा दिया गया है।

No comments