कृषि विज्ञान केंद्र बगही से किसानों के हित के लिए प्रारंभ हुआ लाइव टेलीकास्ट, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कृषि विज्ञान केंद्र बगही से किसानों के हित के लिए प्रारंभ हुआ लाइव टेलीकास्ट,

 


संतकबीरनगर  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज  अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बगही , संतकबीरनगर में गरीब कल्याण सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने जन कल्याण कारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों का 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं के किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम का प्रसारण केंद्र पर उपस्थित कृषकों के सम्मुख कराया गया एवं सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में किसान भाइयों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ संदीप सिंह कश्यप ने किसान भाइयों एवं बहनों को पशुपालन से होने वाले लाभ एवं जैविक खेती मैं पशुपालन के महत्व को बताया एवं खरीफ /बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में, एवं निदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। केंद्र के वैज्ञानिक राघवेंद्र विक्रम सिंह वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) ने खरीफ में उन्नत धान की खेती कैसे करें एवं धान की खेती के साथ ही साथ यह ढैचा की खाद कैसे प्राप्त करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं खरीफ में दलहनी फसल में तिल एवं मूंगफली की खेती को बढ़ावा दिया जाने पर बल दिया !  साथ ही खरीफ के मौसम में दलहनी फसलों अरहर, उड़द, मूंग की बुआई करने पर विशेष बल दिया। इससे किसानों की  आय में वृद्धि होगी। वैज्ञानिक डॉ देवेश कुमार ने कृषि में मशीनो का प्रयोग कैसे करें आज मशीनो से कृषि कार्य करना काफी सुगम हुआ है। लेजर लैंड लेवलर का प्रयोग करके खेत को यदि समतल कर दिया जाए तो 25-30% पानी की बचत के साथ 15 से 20% उपज में वृद्धि होती है। फसलों के लाइन से वुआई हेतु सीडड्रिल, सुपर सीडर आदि का प्रयोग करने तथ धान की परली ना जलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम क़े मौके पर केंद्र पर श्री सत्येंद्र कुमार तिवारी (भूमि संरक्षण अधिकारी), ग्राम प्रधान बगई, ग्राम प्रधान छपरा, मगर्वि स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षता श्रीमती राजमती देवी, कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद के विभिन्न ग्रामों से आए हुए 239 कृषक एवं कृषक महिलाएं उपस्थित रही। 


No comments