सी एन जी किट अपनाएं कम खर्च में सफर का आनंद उठाएं जनपद प्रदूषण मुक्त होने से बचाएं,। दयाशंकर सिंह रोडवेज परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सी एन जी किट अपनाएं कम खर्च में सफर का आनंद उठाएं जनपद प्रदूषण मुक्त होने से बचाएं,। दयाशंकर सिंह रोडवेज परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

 


संत कबीर नगर  उत्तर प्रदेश सरकार में रोडवेज परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह आरा खलीलाबाद एनएच 28 नजदीक काली मंदिर मड्या में एक्सपोर्ट सीएनजी फार्म का फीता काटकर उद्घाटन किया गया,इस अवसर पर रोडवेज परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह द्वारा आज के भौतिकवादी युग में सीएनजी गैस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे जहां वातावरण प्रदूषण मुक्त रहता है वही कम खर्च में ही सफर का आनंद भी उठाया जा सकता ऐसे में आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने  चार पहिया वाहन पेट्रोल युक्त गाड़ियों में सीएनजी किट लगाएं,

एक्सपोर्ट्स सलूशन सी एन जी के प्रोपराइटर मुकेश सिंह द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल के खर्च में कार चलाइए पेट्रोल गाड़ी में सीएनजी किट लगाकर माइलेज बढ़ाइए तथा जनपद को प्रदूषण मुक्त बनाते हुए जनपद को सुरक्षित वातावरण प्रदान करें , उद्घाटन समारोह के दौरान भारती स्वतंत्र पंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भोजवाल के नेतृत्व में जनपद संत कबीर नगर में बस अड्डे के लिए ज्ञापन देते हुए माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि जनपद सृजन हुए 25 साल हो गए लेकिन अभी तक जनपद को एक अधत बस अड्डा नहीं मिल पाया है ऐसे में हमारे जनपद में एक बस अड्डा बनाने की महती कृपा करें जिसका समर्थन करते हुए लोकप्रिय विधायक सदर खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी द्वारा समर्थन देते हुए जनपद में बस अड्डे के निर्माण के लिए माननीय मंत्री जी से अपनी कवायद पूरी करते हुए इस पर अभिलंब कार्यवाही कराने के लिए मांग की गई, 

उद्घाटन के अवसर पर माननीय विधायक सदर खलीलाबाद अंकुर आज तिवारी जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा तथा नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा संगीता वर्मा भाजपा की महिला प्रकोष्ठ की नेत्री सुनीता अग्रहरि समेत भाजपा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ की कई गणमान्य नेता और नेत्री मौजूद रहे, इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह राजेश संदीप तिवारी नीरज अब्दुल्ला अविनाश आकाश सिंह समेत क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे,। 

No comments