बैंक से न्याय लेकर रहेंगे अभिमन्यु गुप्ता - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बैंक से न्याय लेकर रहेंगे अभिमन्यु गुप्ता

 


कानपुर, न्याय संघर्ष समिति के संरक्षक पवन गुप्ता व संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग शाखा लॉकर चोरी पीड़िता देवी गोस्वामी व उनके परिवार ने एसीपी कोतवाली  अशोक सिंह से मुलाकात कर बैंक ऑफ इंडिया के सीएमडी,जोनल मैनेजर कानपुर व शीर्ष प्रबंधन का नाम भी मुकदमे में धारा 120 बी के तहत दर्ज करने के लिए तहरीर दी।प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी अशोक सिंह ने एसओ फीलखाना व जांच अधिकारी को सीएमडी व जोनल मैनेजर का नाम भी मुकदमे में दर्ज करने का निर्देश देते हुए उनकी भूमिका की जांच करने की बात कही।साथ ही तीन वर्ष पहले अंतिम बार लॉकर प्रयोग के वक्त से लेकर अभी तक के उक्त शाखा के सभी प्रबंधकों व लॉकर इंचार्जों की भूमिका की जांच की जाए और दोषी बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल किया जाए।यह सुनकर पीड़िता बुजुर्ग देवी गोस्वामी भावुक हो गईं और नम आंखों के साथ हाथ जोड़कर एसीपी से बोलीं की हमारा सब चला गया हमको न्याय दिलवा दीजिए।रातों की नींद उड़ी हुई है,सब चला गया।संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अभी तक बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने इस विषय पर पीड़ित परिवार से संपर्क करके न उनकी समस्या सुनी और न ही उनकी किसी तरह से मदद की।बैंक का शीर्ष प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है और मामले को लगातार दबाने की कोशिश कर रहा है।लॉकर अंतिम प्रयोग के बाद से अभी तक खुला रहा जबकि पीड़ित को उस ही दिन सूचना देनी चाहिए थी। तब से अभी तक किसी भी शाखा प्रबंधक व लॉकर ऑपरेटर ने पीड़ित को सूचित नहीं किया।सूचित न करना और न बुलवाना इस बात का प्रमाण है की बैंक के अधिकारी इस अपराध में शामिल है और शीर्ष प्रबंधन चुप्पी साधे था।इस मौके पर संरक्षक व वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन गुप्ता ने कहा की आरबीआई की गाइडलाइन और नियमों को अनदेखा किया गया।लॉकर प्रयोग रजिस्टर में भी बड़ी अनियमितता और 

हेराफेरी मिली है।यह प्रमाण है की बैंक प्रबंधन इस चोरी में सम्मिलित है।एसीपी अशोक सिंह ने न्याय का आश्वासन दिया।न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता व संरक्षक पवन गुप्ता ने कहा की जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता,तब तक आंदोलन व संघर्ष जारी रहेगा।


No comments