शहर के तमाम उल्मा ए किराम को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा खाका तैयार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शहर के तमाम उल्मा ए किराम को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा खाका तैयार


 कानपुर-  हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हसीब अख्तर शाहिदी शेखुल हदीस के संरक्षण में एक अहम मीटिंग दारुल उलूम शाहे आला कुदरतिया जाजमऊ कानपुर में आयोजित की गई जिसमें शहर के उलमा को एक सूत्र में बांधने की रणनीति बनाई गई।

मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने शिरकत करते हुए कहा कि दुनिया भर में अमन व सलामती को बरकरार रखने के लिए कुरान और हदीस और सूफिया की तालीम के जरिए लोगों को रहे रास्त पर लाया जा सकता है नफरत और जराइम का खात्मा कर लोगों के दिलों को जोड़ना समाज में सबके साथ बराबरी का रवैया यकजहती  गर्ज के दुनिया में इंसाफ की स्थापना को यकीनी बनाने के लिए उलमा को सर जोड़ कर बैठना होगा अपने आप सी इख्तिलाफात को भूलकर दीनो मिल्लत और समाज की दशा तथा मुल्क के  हालात के पेशे नज़र सब को एक  प्लेटफार्म पर आना होगा उन्होंने कहा कि मैं हमेशा एकता की बात करता रहा हूं और इस काम के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं पूरी तरह तैयार हूं।

 मुफ्ती रफी अहमद निजामी मिस्बाही ने कहा कि मुल्क में बुराइयों का खात्मा और अवाम के दरमियान मोहब्बत रवादारी व इत्तेहादो इत्तेफाक और सबसे जरूरी मुल्क में अमन का कयाम यह बहुत जरूरी चीजें हैं और यह तभी मुमकिन हैं जब उलमा एक हो जाए।।

नायब शहर काजी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने कहा कि हम इस मुहिम का समर्थन करते हैं नफरत को खत्म कर प्यार बांटने वाली यह मुहिम काबिले मुबारकबाद है हमेशा से ही सूफियां और उलमा मखलूक को खालिक से जोड़ने का काम करते रहे हैं आज इसकी असद जरूरत है।अल्लामा मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी ने मीटिंग का इख्तिताम  करते हुए कहा कि यह मुहिम इख्लासो नियत से उलमा को एक प्लेटफार्म पर लाने की है जिस का खाका तैयार किया जा रहा है शहर के तमाम बड़े उल्मा अइम्मा से राब्ते कर रहा हूं बहुत जल्द सब को एक जगह बैठा कर मुत्ताहिदा हिकमत ए अमली तैयार की जाएगी।


No comments