भगवान बुद्ध की जयंती, प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए
कानपुर, भगवान बुद्ध जयंती के अवसर पर मोतीझील मैदान में सिथति भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थल पर हरि प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा, आशीष चौबे, बुद्ध प्रार्थना के साथ पुष्प अर्पित किए,और इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राम आसरे कुशवाहा आशीष चौबे,हरी प्रसाद कुशवाहा केतकी देवी कुशवाहा चंद्रपाल आप के रमेश सिहवानी को स्मति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि आज के जनमानस में बुद्ध मय,शान्ती और सद्भाव की आवश्यकता है सभी ने समाज में शांति और समृद्धि का विस्तार हो युद्ध किसी भी तरह से ना हो ऐसी प्रार्थना भगवान बुद्ध से की इस अवसर पर मुख्य रूप से सवश्री राम प्रसाद,हरी प्रसाद कुशवाहा रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना, केतकी देवी कुशवाहा बुद्ध सिंह, चंद्रपाल, नरेंद्र चंचल कुशवाहा ने पुष्प अर्पित की संचालन डॉ हीरा लाल जायसवार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment