पुलिस कस्टडी में हुई महिला की मौत की उच्चस्तरीय जांच को लेकर सपा विधायकों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस कस्टडी में हुई महिला की मौत की उच्चस्तरीय जांच को लेकर सपा विधायकों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

 


कानपुर नगर, कानपुर नगर के नवाबगंज की पुलिस की कस्टडी में उन्नाव की महिला की मौत हो गयी है। इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। मामले के कई बिन्दु संदिग्ध व मौत पुलिस अभिरक्षा के दौरान हुई है। हाल के समय में उ0प्र0 में पुलिस कस्टडी में मौत के मामलों में तेजी आयी है जिस किशोरी पर चोरी के आरोप लगाये जा रहे हैं वह कितने उम्र की है उस उम्र में काम कराना न्यायोचित था? चोरी की घटना दिनांक 17.04.2022 की बतायी जा रही है जबकि पुलिस उसे दिनांक 08.05.2022 को पकड़कर थाने लायी है। वह महिला की मौत के बाद दिनांक 09.05.2022 को 3.36 बजे घटना की एफ.आई.आर. आई0पी0सी0-380 में दर्ज की गयी है। आई0पी0सी0-380 किशोरी पर लगायी है जबकि मौत किशोरी की मां की हुई है। गिरफ्तारी पहले, एफ.आई. आर. बाद में पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गयी है। ऐसा प्रतीता होती है तहरीर भी दिनांक 09.05.2022 की है तो तहरीर से पहले पूछतांछ और गिरफ्तारी कैसे? पुलिस पर परिजनों द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। महिला ने यदि पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की है तो भी पुलिस पर आत्महत्या हेतु प्रेरित करने का कारण बनता है। जांच होनी चाहिए कि महिला की गिरफ्तारी हेतु गयी पुलिस टीम की रवानगी, उन्नाव के सम्बन्धित थाने की गिरफ्तारी की सूचना, परिजनों को सूचना आदि की कार्यवाही की गयी कि नहीं? किन परिस्थितियों में किशोरी और उसकी मां को संवासिनी गृह में रोका गया। पूरी घटना की उच्चस्तनीय जांच उच्च न्यायालय, सिटिंग जज से कराये जाने / घटना के संदिग्ध अधिकारियों को तत्काल हटाये जाने व परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग करते हैं।हाजी इरफान सोलंकी विधायक-सीसामऊ,हाजी रूमी हसन विधायक छावनी,अमिताभ बाजपेयी विधायक आर्यनगर, नीरज सर्वेश यादव आकाश यादव इत्यादि लोग रहे।


No comments