राशन नही मिलने से गरीब परेशान : इखलाक अहमद डेविड - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राशन नही मिलने से गरीब परेशान : इखलाक अहमद डेविड


 कानपुर, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा केंन्द्र व प्रदेश सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विवादास्पद मुद्दों को हवा दे रही है। यूपी सरकार गरीबों को राशन नही दे पा रही है।इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि केंद्र सरकार हर स्तर पर विफल रही है बहुमत का मतलब सुशासन नहीं है। लाउडस्पीकर व नफरत फैलाने के नाम पर देश चलाया जा रहा है। पूरी तरह विफल सरकार महंगाई, कोरोना वायरस और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए विवादित मुद्दों को हवा दे रही है। ये देश के अच्छे संकेत नहीं हैं। पेट्रोल और डीजल सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि, कोयले की कमी और ऑक्सीजन की कमी से देश की जनता हांफ रही उनकों जनता की परेशानियों से कोई फर्क नही केंद्र व उ० प्र० सरकार सिर्फ सत्ता का आनंद लेने के लिए है। यूपी में राशन न मिलने से गरीब जनता भूख से परेशान, कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की किताबों का वितरण नही बैग यूनिफॉर्म कुछ नही मिला गृहिणी 1000 से ज़्यादा रु० का सिलेंडर लेने को मजबूर है उसका बजट बिगड़ गया लेकिन सरकार के मंत्रियों के धन में इज़ाफ़ा हो रहा है।


No comments