आप प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हजारों साथियों सहित कानपुर देहात में सड़कों पर उतरे विवेश यादव व विजय प्रताप सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आप प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हजारों साथियों सहित कानपुर देहात में सड़कों पर उतरे विवेश यादव व विजय प्रताप सिंह

 


उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक समाज एवं संविधान को कलंकित करने वाली पुलिस द्वारा की जा रही घटनाओं के विरोध में आम आदमी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कानपुर देहात में आम आदमी पार्टी के कानपुर देहात जिला प्रभारी विवेश यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट) एवं सह जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह  अपने हजारों साथियों के साथ सड़कों पर उतर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर देहात जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को सौंपा।

    उपरोक्त जानकारी मीडिया एवं अपने साथियों को देते हुए विवेश यादव प्रभारी कानपुर देहात आम आदमी पार्टी ने कहा कि जिस तरह से ललितपुर के थाना पाली में एक गैंगरेप की शिकार नाबालिग बच्ची जब थाने में न्याय मांगने गई तो किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं थानाध्यक्ष ने थाने परिसर के सरकारी कमरे में रेप किया, वही चंदौली के सैयद राजा थाने के अंतर्गत एक साधारण परिवार के मुखिया को गैंगस्टर तक पहुंचाने के बाद जब थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में पुलिस पकड़ने गई तो वहां उसके ना मिलने पर घर में मौजूद उनकी दो बेटियों को कमरे में बंद कर जिस क्रूरता एवं बेरहमी के साथ पुलिस ने पिटाई की जिनमें एक लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व दूसरी गंभीर घायल हो गई।

   आगे उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब पुलिस द्वारा दम तोड़ चुकी लड़की को अपने कानूनी शिकंजे से बचने के लिए फांसी पर लटका कर पुलिस वहां से भाग गई, ऐसी घटनाएं इंसानियत, मानवता, समाज, संविधान व प्रजातंत्र को कलंकित करने वाली हैं, जिनकी वास्तविक न्यायिक जांच पुलिस व राज्य की किसी भी एजेंसी से कराने पर न्याय मिल पाना संभव नहीं है, क्योंकि इन दोनों ही घटनाओं में साधारण नहीं बल्कि थानाध्यक्ष स्तर के पुलिस निरीक्षक शामिल हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी हाई कोर्ट के सम्मानीय न्यायधीशों की अध्यक्षता में सीबीआई जांच की मांग करती है।

अंत में उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में घटी कई घटनाओं के साथ प्रयागराज के सामूहिक यादव परिवार की हत्या में पुलिस की निष्क्रियता से पीड़ित परिवार को भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है, जिसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

    वही अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के नवनियुक्त जिला सह प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की जगह समाज को बर्बाद एवं विनाश के रास्ते पर ले जाने व प्रजातंत्र एवं संविधान को कलंकित करने वाली हो रही घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी, उसी के तहत आज हम अपने हजारों साथियों के साथ उत्तर प्रदेश की गूंगी एवं बहरी सरकार को जगाने हेतु विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा नामित अधिकारी को दिया है।

   आप प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कानपुर देहात में विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट) प्रभारी कानपुर देहात, विजय प्रताप सिंह (सह प्रभारी) कानपुर देहात,राम कुमार सिंह (जिला सह प्रभारी ), नीरज दीक्षित विधानसभा प्रभारी ,सिकंदरा ),सूरज यादव (प्रभारी नगर पालिका क्षेत्र, पुखरायां), सत्येंद्र सिंह चौहान, नवीन प्रताप सिंह, शिव कुमार, शिव प्रसाद, राम सिंह यादव,  मनोज कुमार कठेरिया, अमर सिंह कठेरिया, अजीत सिंह यादव, रामकुमार सिंह ,पुष्पेंद्र कुमार ,रामबाबू यादव, ठाकुर बाबू सिंह राठौर, विद्यासागर, अभिषेक कुमार ,गंभीर सिंह यादव,अमन तिवारी ,पोली बाबा ,अनिल तिवारी ,विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।


 

No comments