देवरिया दिनेश भारती हत्या में 41 दिन बाद दर्ज मुकदमे में प्रियंका यादव एडवोकेट हाईकोर्ट ने निभाई अहम भूमिका - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

देवरिया दिनेश भारती हत्या में 41 दिन बाद दर्ज मुकदमे में प्रियंका यादव एडवोकेट हाईकोर्ट ने निभाई अहम भूमिका

 


उत्तर प्रदेश सहित देश के भारी संख्या में पीड़ित एवं न्याय से वंचित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी एवं नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थों में लिप्त हैं, जिसके तहत भारी संख्या में देश के पीड़ित एवं न्याय से वंचित लोग गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए संघर्षरत एवं देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जिसमें ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग का न्यायिक प्रकोष्ठ पूरी तत्परता के साथ निशुल्क ऑपरेशन विजय कार्यालय में गुहार लगाने वाले पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है।

     इसी क्रम में देवरिया के अनुसूचित जाति परिवार के छोटे लाल ने अपने युवा बेटे कि गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा अपहरण के बाद हत्या कर सत्य को छिपाने के लिए शव को खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया व हत्या को ट्रेन दुर्घटना बताने की मजबूत फर्जी कोशिश की, परंतु दिनेश भारती के अनुसूचित जाति परिवार के प्रमुख छोटेलाल द्वारा हर जगह से निराश होने के बाद जब ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आई.पी.} से न्याय की गुहार लगाई, तो उन्होंने इस मामले को अति गंभीरता से लेते हुए, अपनी एक जांच कमेटी गठित की।जिसकी रिपोर्ट पर उन्होंने सर्वप्रथम संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपनी कमेटी की जांच रिपोर्ट के साथ पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु पत्र लिखा व लगातार उन्हें मामले की हकीकत बता कर कार्रवाई करने हेतु कहा गया, परंतु मामला बहुत ही शाजीशन बनाया गया था जिसमें जब पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद का रास्ता नहीं दिखा तो ऑपरेशन विजय प्रमुख के निर्देश पर ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट नें पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती को सभी सबूतों के साथ पत्र लिखा व पीड़ित परिवार को उनसे मिलने भेजा, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल थाना खलीलाबाद के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर मुकदमा दर्ज करने हेतु कहा, जिस पर दिनांक- 18 मई 2022 रात्रि लगभग 10:30 बजे थाना खलीलाबाद में दिनेश भारती हत्या का मुकदमा संख्या-0282, धारा- 302, 201, 120 बी वा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008  66 सी, के तहत 04 मुख्य आरोपी धनंजय पुत्र रमेश, राजेश पुत्र नन्हू, अरविंद कुमार पुत्र नन्हू, दीपा भारती पिता का नाम अज्ञात, निवासी ग्राम- लेडहा, थाना- गौरी बाजार, जनपद- देवरिया, उत्तर प्रदेश के नाम दर्ज किया गया।

   देवरिया छोटेलाल अनुसूचित जाति परिवार के बेटे की हत्या का मुकदमा 41 दिन बाद थाना खलीलाबाद में दर्ज होने पर पूरे परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आई.पी.} का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि ऑपरेशन विजय प्रमुख के 41 दिन लंबे संघर्ष के बाद थाना- खलीलाबाद में दर्ज मुकदमे से अब हमें न्याय की उम्मीद बंधी है।

    मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए, ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कहा कि जिस तरह से देवरिया के छोटे लाल के पुत्र दिनेश भारती की साजिशन हत्या की गई है यह एक सोचे समझे व कानून से जुड़े शातिरों का दिमाग है, जिसके लिए ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने 41 दिन लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी व साक्ष्य दिखाते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मजबूर किया यह ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की समाज हितार्थ ऐतिहासिक जीत है।

    साथ ही उन्होंने कहा कि देवरिया के अनुसूचित जाति परिवार के लिए, निशुल्क 41 दिन तक संघर्ष करने के बाद एफ आई आर दर्ज होने पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने हमें फोन पर धन्यवाद एवं आभार जताया व इसी तरह समाज के लिए ऑपरेशन विजय द्वारा संघर्ष के लिए प्रेरित किया व उन हस्तियों ने कहा कि यदि ऑपरेशन विजय इसी तरह आम जनता के लिए संघर्ष करता रहेगा तो 1 दिन आम जनता का राजनीतिक पार्टियों एवं सरकारों पर विश्वास कम व ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग पर अधिक मजबूती से विश्वास कायम होगा।


 

No comments