24 घंटों में नुपुर शर्मा गिरफ्तार ना हुई तो होगा कानपुर बंद-हयात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

24 घंटों में नुपुर शर्मा गिरफ्तार ना हुई तो होगा कानपुर बंद-हयात

 गुस्ताख ए रसूल के पोस्टर जलाकर किया गुस्से का इज़हार 



कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद राहिल के संचालन में नई सड़क सुनहरी मस्जिद के समीप गुस्ताख ए रसूल नुपुर शर्मा के पोस्टर दहन कर  गुस्से का इज़हार किया। 

भारत के प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल की डिबेट मे दिनाँक 26/05/2022 को पैगम्बर ए इस्लाम और उम्मुल मोमनीन अम्मा आयशा रजिअल्लाह अन्हां के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत किया है और देश में सम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने का षडयंत्र रचा है। दंगाई नुपुर शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर जबर्दस्त नारेबाजी के प्रदर्शन किया। 

 भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर ए इस्लाम, दुनिया के अरबो मुसलमानों की आन/ बान / शान / आदर्श / प्रेरणा स्रोत हज़रत मोहम्मद साहब और उम्मुल मोमनीन हज़रते आयशा रजिअल्लाह अन्हां के विषय में आपत्तिजनक अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणी कर रही थी। 

हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय किसी किमत पर पैगम्बर ए इस्लाम का अपमान बर्दाश्त नही कर सकता।

हाशमी ने देश में दंगा फसाद कराने और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर, ठेस पहुंचा कर उन्हें सड़कों पर आने के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से देश के प्रसिद्ध चैनल की डिबेट मे भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर गुस्से का इजहार करते हुए हयात ज़फर हाशमी ने आगे कहा कि यदि 24 घंटों में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी नही होती तो जौहर एसोसिएशन कानपुर बंद का ऐलान करेगी।

यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा मोहम्मद राहिल, हाजी इखलाक मिर्जा, अरसालान अहमद, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, सैय्यद सुहेल, इरफान अहमद, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद राशिद मंत्री, मोहम्मद नबील, आदिल असलम, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अली, मदनी अन्सारी, आकिब अयाज़, मोहम्मद इमरान, सालिम खान, अलतिफाद अहमद, शहनावाज, मुकीम शम्सी, मोहम्मद हम्माद, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद शारिक, सैफ कुरैशी आदि मौजूद थे।

No comments