डीएम ने सम्बंधित अनुज्ञापी पर एफ0आई0आर दर्ज कराने का दिया निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम ने सम्बंधित अनुज्ञापी पर एफ0आई0आर दर्ज कराने का दिया निर्देश

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद के बखिरा थाना अन्तर्गत पकड़िया चौराहे के देशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग करने एवं दुकान खोलने की निर्धारित समय सीमा के अतिरिक्त भी मदिरा की विक्री करने से सम्बंधित वीडियों सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस चौकी की मिलीभगत तथा उन्हें रिश्वत देने सम्बंधी वक्तव्य का प्रकरण प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण के सत्यता की अबिलम्ब जांच कर सम्बंधित अनुज्ञापी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जनपद में लाइसेंसी अंग्रेजी, बीयर, देशी मदिरा की दुकानों, मॉडल शॉप के सभी अनुज्ञापियों को उत्पादो को निर्धारित मूल्य पर बेचने तथा निर्धारित समय सीमा तक ही दुकान को खोलने का निर्देश देते हुए समय-समय पर जिला आबकारी अधिकारी सहित सम्बंधित उप जिलाधिकारी को इसकी सत्यता के परीक्षण हेतु औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमो का उल्लघन करने की दशा में सम्बधित विक्रेता के विरूद्ध तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराया जाए। 

No comments