बीएसए द्वारा विभिन्न विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बीएसए द्वारा विभिन्न विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण


 संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों का आज प्रातः 8 बजे से औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय बखिरा, कम्पोजिट मॉडल विद्यालय जमोहरा मेंहदावल, प्रा0वि0 सरफरा, कम्पोजिट विद्यालय मधईपुर, प्रा0वि0 कुसौना कला, कम्पोजिट विद्यालय डुमरियाबाबू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय मधईपुर में सत्यप्रकाश सहायक अध्यापक को अनुपस्थित पाया गया इनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।कम्पोजिट विद्यालय जमोहरा द्वारा सेवित क्षेत्र जमोहरा ग्राम का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक संजय गंाधी तथा सहायक अध्यापकों के साथ हाउस होल्ड सर्वे किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरिकेश, पूर्णिमा, अंशिका, अंकुश तथा खुशी जयसवाल नाम के पंाच बच्चों का नामांकन मॉडल विद्यालय जमोहरा में किया गया है। हाअस होल्ड सर्वे के दौरान सम्बन्धित ग्राम सभा के अभिभावकों को शिक्षा के महत्व तथा बालको के शिक्षा के अधिकार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्र नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए ब्लाक संसाधन केन्द्र मेंहदावल में प्रधानाध्यापको तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गयी, जिसमें शिक्षक संकुल के सदस्यों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल अर्जुन प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे इसी क्रम में ब्लाक सांथा तथा खलीलाबाद के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की गूगल मीट पर वर्चुअल बैठक की गयी तथा निर्देशित किया गया कि स्कूल चलों अभियान के अन्तर्गत छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराया जाय। इस वर्चुअल बैठक में सांथा की खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतांजली तथा खलीलाबाद के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा समस्त प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यपकों के साथ उपस्थित रहे।


No comments