अर्धवार्षिक निरीक्षण थाना हर्रैया क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह द्वारा थाना हर्रैया का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अर्धवार्षिक निरीक्षण थाना हर्रैया क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह द्वारा थाना हर्रैया का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 




इस दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाने के मालखाना, मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया ।

कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों (अपराध , ग्राम अपराध , HS निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि) को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया गया रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ कर थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/ग्राम प्रधानों तथा प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर गांव /मोहल्लो में अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा आम ग्रामीणों को पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे यूपी 112,1090 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 इसके अतिरिक्त ट्वीटर सेवा आदि के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की गयी ।थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं पूछी गयीं तथा गावों में  निरन्तर सक्रीय रहते हुये लाभप्रद सुचनाओं से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण से पिस्टल, इंसास, एसएलआर आदि राइफल्स की असेम्बलिंग तथा डिअसेम्बलिंग भी करायी गयी तथापुलिस कर्मियों द्वारा टियर गैस गन व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण का परीक्षण करवाया गया ।क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा पुलिस कर्मचारियों का भोजनालय चेक किया गया एवम थाना परिसर, आरक्षी बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई पर  विशेष ध्यान देते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

No comments