हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को , शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से के विभिन्न स्कूलों का परीक्षा के दौरान किया गया औचक निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को , शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से के विभिन्न स्कूलों का परीक्षा के दौरान किया गया औचक निरीक्षण

 


संकतबीरनगर शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता वह स्वच्छता का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने तथा नकलची हूं पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन गढ़ संकल्पित है, जिला अधिकारीश्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक  डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में चल रही हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को  शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केंद्र मौलाना इंटर कॉलेज, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद, रेखा पाठक संकटा प्रसाद इंटर कॉलेज मड़या खलीलाबाद, रामविलास आचार्य इंटर कॉलेज मगहर का परीक्षा के दौरान भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।  शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी

No comments