समय से ड्राई राशन का वितरण कर बच्चो और महिलाओं का टीकाकरण कराएँ, सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं : सीडीपीओ सीडीपीओ ने सहायिकाओं से कुपोषण दूरकर समुदाय को सुपोषित बनाने हेतु किया प्रेरित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समय से ड्राई राशन का वितरण कर बच्चो और महिलाओं का टीकाकरण कराएँ, सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं : सीडीपीओ सीडीपीओ ने सहायिकाओं से कुपोषण दूरकर समुदाय को सुपोषित बनाने हेतु किया प्रेरित


 गोंडा आईसीडीएस विभाग की शहर परियोजना कार्यालय पर क्षेत्र की आंगनवाड़ी सहायिकाओं की एक बैठक बुलाई गयी | बुधवार देर शाम तक चली इस बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अभिषेक दूबे ने की | उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत समुदाय से कुपोषण के खात्मे को लेकर जनजागरुकता आधारित अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है, लेकिन धरातल स्तर पर इस अभियान की सफलता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं पर ही निर्भर है | सीडीपीओ ने नगर क्षेत्र की सभी कार्यकर्त्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में विभाग द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाएं और कुपोषण के चक्र को तोड़कर एक सुपोषित, स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करें |


सीडीपीओ ने कहा कि समाज से कुपोषण को दूर करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है | उन्होंने कहा कि महिलाओं में ममत्व कूट-कूट कर भरा होता है, इन्हीं भावनाओं के सहारे ही वो बच्चों का और गर्भवती माताओं का ख्याल पुरुषों से बेहतर रख सकती हैं | इसीलिए विभाग द्वारा इस काम की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गयी है | साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र में बच्चों और महिलाओं का समय पर टीकाकरण करवाएं और समयानुसार ड्राई राशन का वितरण कर कुपोषण के चक्र को तोड़ने में विभाग और सरकार की मदद करें | उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं को निर्देशित किया कि केंद्रों पर अधिक से अधिक बच्चों की पहुँच सुनिश्चित करें एवं उनकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें |


उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पोषण पखवाड़े के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित / अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया था | अब अगला कदम चिन्हांकन के बाद इन बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर निकालना है | इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है, जिसके अंतर्गत सैम बच्चों की सूची बनायी गयी है | इस सूची के इस आधार पर गृह भ्रमण कर उन परिवारों से मिलकर राशन वितरण सुनिश्चित करना, गर्भावस्था के दौरान उचित खानपान, साफ-सफ़ाई, स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली जानकारी देना, पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भन और सम्पूर्ण टीकाकरण आदि के बारे में जागरूकता लाना एवं आमजन की शिकायतों को दूर करने का कार्य किया जायेगा | लोगों को जागरूक करते रहना एवं विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाओं को समुदाय के अंतिम छोर तक पहुंचाते रहना ही हम सभी का लक्ष्य है |

सहायिकाओं ने कहा कि इस बैठक से हम निश्चित रूप से बहुत प्रेरित हुए हैं | विभाग द्वारा दिए गए सभी दायित्व को पूरा करने के साथ ही कुपोषण के चक्र को तोड़ेने में हम अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे | बैठक में 21 मार्च से 04 अप्रैल तक चलाये गए पोषण पखवाड़े के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली क्षेत्र की कार्यकर्त्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया | इस मौके पर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक इंद्रपाल मिश्रा, मुख्य सेविका ममता सिंह, कार्यालय सहायक अमरेश, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रियाज एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद तथा क्षेत्र की सहायिकाएं उपस्थित रहीं |

No comments