डिजीटल मीडिया के पत्रकारों के साथ मध्यप्रदेश पुलिस का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण आप - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डिजीटल मीडिया के पत्रकारों के साथ मध्यप्रदेश पुलिस का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण आप

 


पटना, बिहार आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने एक बयान जारी कर कहा कि एक ओर जहां केन्द्र सरकार देश में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों तथा ऑनलाइन समाचार मंचों के लिए नई नीति के तहत, मान्यता देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश पुलिस डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ थाने में बदसलूकी कर रही है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिला से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला, वेव न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार और यूट्यूबर से खबर चलाने को लेकर बहुत नाराज थे। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी हद से बाहर जाकर पत्रकार और उसके साथियों को अर्धनग्न कर पिटाई की है, जो निंदनीय है।

बबलू ने एक कविता के माध्यम से कहा कि - "दो दिन की बहारे है जग में, कब जुल्म किसी का चलता है। ये जुल्म का सूरज लाख जले, पर शाम को लेकिन ढलता है।"


No comments