बैंक ने न्याय संघर्ष समिति से पीड़ितों के जेवर की सूची मांगी - बैंक समझौते को तैयार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बैंक ने न्याय संघर्ष समिति से पीड़ितों के जेवर की सूची मांगी - बैंक समझौते को तैयार

 रावण का पुतला पर  बैंक कर्मियो की फोटो लगाकर  फुका




कानपुर, लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति द्वारा सेंट्रल बैंक कराचीखाना शाखा बन्द करवाने के बाद सेंट्रल बैंक कानपुर के रीजनल मैनेजर दयानंद पांडे ने न्याय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से समझौते की पहल करते हुए पीड़ितों के चोरी हुए जेवरों की सूची मांगी । न्याय संघर्ष समिति के सिद्धार्थ काशीवार, अभिमन्यु गुप्ता व पवन गुप्ता के नेतृत्व में पीड़ित व व्यापारी सेंट्रल बैंक कराचीखाना शाखा बन्द करवाने के लिए पहुंचे।सभी बैंक कर्मचारी लॉकर वाले कमरे में छुप गए और पुलिस बुला ली। लंबी बहस और  विवाद होने के बाद सेंट्रल बैंक कानपुर के रीजनल मैनेजर दयानंद पांडे बैंक की शाखा पहुंचे। रीजनल मैनेजर ने न्याय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से संमझौते की वार्ता की और जेवरों की सूची मांगी।न्याय संघर्ष समिति के संयोजक व वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार,संयोजक व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन गुप्ता के नेतृत्व में पीड़ितों व व्यापारियों ने  फीलखाना पुलिस को बैंक के सीएमडी एमवी राव, बैंक जोनल मैनेजर शिव गुप्ता व रीजनल मैनेजर दयानन्द पांडे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने गिरफ्तारी की मांग की।साथ ही बैंक के दरवाजों को बंद करके सभी पीड़ित दरवाजे पर धरने पर  बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।4 घंटे बंदी व धरने के बाद रीजनल मैनेजर दयानंद पांडे कराची खाना ब्रांच पहुंचे और न्याय संघर्ष समिति के सिद्धार्थ, अभिमन्यु व पवन गुप्ता व पीड़ितों को बुलाकर कहा कि सीएमडी ने सभी पीड़ितों के जेवरों व सामान की सूची मांगी है।तय हुआ की सोमवार को दोपहर 12 बजे सभी पीड़ित अपनी सूची बैंक में सौंपेंगे जो की सीएमडी को तत्काल भेज दी जाएगी।रीजनल मैनेजर ने आश्वस्त किया की तीन दिन में बैंक द्वारा सकारात्मक जवाब दे दिया जाएगा।

संयोजक व वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की लगातार जारी आंदोलन के बाद बैंक अब जागा और बात की ।  लेकिन अब इतिहास बनने जा रहा है । संघर्ष की ताकत के आगे बड़े से बड़ा आततयी भी झुकते हैं ।संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की आंदोलन लगातार जारी रहेगा।बैंक ने 3 दिन का समय मांगा है इसलिए तीन दिन तक बैंक का काम नहीं रोका जाएगा।अगर पीड़ितों के साथ न्याय नहीं हुआ तो बैंक का काम रोक कर अनिश्चितकालीन बैंक बंदी सत्याग्रह चलाया जाएगा।सड़क पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा।वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन गुप्ता* ने कहा की सभी पीड़ितों ने बैंक के सीएमडी समेत प्रबंधन पर मुकदमे की मांग की और पीड़ित आज संकल्पित थे कि अब बैंक से हटेंगे नहीं।बैंक ने वादा किया है की न्याय होगा और समझौते के तहत पीड़ितों का नुकसान पूरा किया जाएगा।सिद्धार्थ, अभिमन्यु व पवन गुप्ता के अलावा पीड़ित पंकज गुप्ता,विजय महेश्वरी,निर्मला तहिलियानी, मीना यादव, सुशीला शर्मा,अमिता गुप्ता, सीता गुप्ता,महेंद्र सविता व व्यापारी अजय तिवारी,महेश गुप्ता,शीलू श्रीवास्तव,जय गुप्ता,सुनील अग्रवाल,दिलीप सिंह,इमरान शेख,मुकुल साहू,दीपक गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता ,जीतेन्द्र गिरी,अंकुर गुप्ता आदि थे।



No comments