विचार गोष्ठी :लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला क्यों - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विचार गोष्ठी :लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला क्यों

 


कानपुर, संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी नवीन मार्केट में उत्तर प्रदेश बलिया के वरिष्ठ पत्रकारों की पेपर लीक प्रकरण छापने के कारण बलिया जिला प्रशासन द्वारा लेखनी वीर  अजीत ओझा दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता झब्बू को गिरफ्तार कर जेल भेजने को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन सपा, कांग्रेस, रालोद सीपीएम, सीपीआई ,मुस्लिम लीग राजद, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी सहित कई विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा किया गया 

  अमिताभ बाजपेई विधायक ने कहा कि शिक्षा माफियाओं का गठजोड़ काफी गहरा है पेपर लीक के प्रकरण में पत्रकारों द्वारा वायरल पेपर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा जिला अधिकारी बलिया को पूर्व में ही अवगत करा दिया था फिर भी पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लगा कर जेल भेज दिया सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को हमला बोलना चाहती है                 डा.इमरान अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण में अपनी गर्दन बचाने के लिए झूठी कहानी  रचकर लिखनी वीरों को जेल भेज दिया है पत्रकार जैसे संवेदनशील व्यक्तियों को बलिया से हटाकर आजमगढ़ जेल में डाला गया है जो एक मानवीय कुकृत्य है और आजमगढ़ जेल में लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है जो लोकतंत्र की हत्या है प्रदेश सरकार ने नकल माफियाओं को छूट दे रखी है!    

   गोष्ठी की अध्यक्षता इमरान अध्यक्ष सपा ने की संचालन  सुरेश गुप्ता संयोजक ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कैप्टन रमेश यादव श्याम देव सिंह पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस ,अभिषेक गुप्ता मोनू महामंत्री सपा नगर, मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष रालोद ,प्रदीप यादव अध्यक्ष राजद ,कुलदीप सक्सेना अध्यक्ष सोशलिस्ट पार्टी ,अभिनव सिंह अध्यक्ष फारवर्ड ब्लाक, मोहम्मद इरफान अध्यक्ष मुस्लिम लीग, आर पी कनौजिया सचिव सीपीआई ,उमाकांत विनोद पांडे अरविंद वाजपेई अनिल सोनकर रियाजउद्दीन राजू सोमेंद्र शर्मा आदि प्रमुख थे!


No comments