संघर्ष समिति द्वारा बैंक नामकरण चोर बैंक ऑफ़ इंडिया करके सीएमडी का पुतला फूंका - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संघर्ष समिति द्वारा बैंक नामकरण चोर बैंक ऑफ़ इंडिया करके सीएमडी का पुतला फूंका

 


कानपुर, लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में मुख्य संयोजक व वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार व संयोजक व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सेंट्रल बैंक का नामकरण चोर बैंक ऑफ इंडिया किया गया और लॉकर चोरी पीड़ित परिवारों विशेषकर महिलाओं द्वारा बैंक के सीएमडी एम वी राय के पुतले को जूते चप्पल चलाकर फूंका गया।साथ ही सेंट्रल बैंक चोर है के नारे लगाए गए। हाथों में चोर बैंक ऑफ इंडिया के पोस्टर लेकर सभी ने जोरदार नारेबाजी की ।संयोजक सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की बैंक के सीएमडी समेत सभी उच्च अधिकारियों की अमानवीय निर्मम चुप्पी बेहद दुखद है जोकि उनकी भागेदारी सुनिश्चित कर रही है। लॉकर चोरी के पीड़ित जिस तरह से रोजाना बढ़ रहे हैं यह बात समझ में नहीं आ रही है कि सेंट्रल बैंक है या फिर चोर बैंक है। लेकिन बैंक प्रबंधन आम आदमी की ताकत  को समझ नहीं पा रहा है ।  यह आंदोलन इन बैंक राक्षसों  को ज़ोरदार सबक सिखाएगा और मुआवजा देने पर मजबूर कर देगा । बैंककर्मी चाहे  अपने घर बेचे या  जेवर बेचे या घर का सामान बेचे या अपने कपडे लत्ते बेचे  लेकिन उनको मुआवजा देना ही होगा।संयोजक अभिमन्यू गुप्ता ने कहा की बैंक के सीएमडी एमवी राय और उच्च अधिकारियों की संवेदनहीनता व बुरी नीयत की यह पराकाष्ठा है की अभी तक पीड़ित परिवारों से किसी ने संपर्क नहीं किया।पवन गुप्ता ने कहा की बैंक खुद की वसूली से पीछे नहीं हटती तो आम नागरिक अपने अधिकार कैसे छोड़ दे।बैंक को ब्रितानी हुकूमत का रवैया छोड़ना पड़ेगा।सीएमडी को स्वयं संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की पहल करनी चाहिए।प्रदर्शन के दौरान एक ही एक और लाकरधारी अमिता गुप्ता के लॉकर से भी 22 लाख का माल गायब होने की पुष्टि हुई ।पीड़ित महिला निर्मला लहिलियानी, मीना यादव, सुशीला शर्मा, महेंद्र सविता,पंकज गुप्ता, अमिता गुप्ता, रानी बेटी गुप्ता आदि ने एमडी के पुतले पर जूते चप्पल चलाए , कालिख पोती और फिर पुतले को अपने हाथों से जलाया।प्रदर्शन के दौरान मांग रखी गई की बैंक उच्च स्यारीय कमिटी बनाकर पीड़ितों के हुए नुकसान का संज्ञान लेकर पीड़ितों के पूरे नुकसान की भरपाई करे और मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति बैंक करे। लगातार आंदोलन जारी रखने की घोषणा हुई।इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , पवन गुप्ता , अभिमन्यु गुप्ता , गुरु प्रसाद गुप्ता , दीपक गुप्ता , सूनील अग्रवाल , शुभ गुप्ता , सत्य कुमार गुप्ता , पियूष गुप्ता , अंकुर गुप्ता , दिलीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे ।


No comments