ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह

 


कानपुर,ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, कानपुर का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह लाजपत भवन मोतीझील में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मा० साध्वी निरंजन ज्योति ने न सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पाचन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबन्ध निदेशक रिमझिम

इस्पात लिमिटेड मा० योगेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ योजना सलाहकार भारत सरकार  अवनीश त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मा० साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश कृतज्ञता व सेवा भावना से बना है। विभूषित बच्ची मिट्टी अत्यन्त मूल्यवान होती लेकिन उसमें पानी भरकर पीना असम्भव है, यद्यपि उसने पाँची तत्व सम्मिलित है। जब तक उसे आकार नहीं दिया जाता तब तक वह इसके अयोग्य है। विद्यालय परिवार, माता-पिता अन्य श्रेष्ठजन सभी शिक्षा के क्रम में सहयोग करते हैं लेकिन आकार देने का कार्य शिक्षक ही करता है। शिक्षक का निश्चय ही छात्र के व्यक्तित्व का निर्माण करता है। धन के आदान-प्रदान से धन की वृद्धि नहीं होती किन्तु विचारों के आदान-प्रदान से विचार द्विगुणित होते हैं। यही हमारी संस्कृति है। हमें भनित किया का किया गया कि हमने सभ्यता विदेशों से सीरखी की उपाधि 18. गया। माँ दुर्गा के समस्त हाथों में अस्त्र-शस्त्र से थे इसे भूला दिया नारी शक्ति स्वरूप है, हमे शक्ति का उपयोग अनीति और अत्याचार के विरूद्ध करना चाहिए। जो परिस्थितियों का गुलाम नही होता. उसी में परिवर्तन लाने की क्षमता होती है। हमारी संस्कृति को विशेषता है कि जब आवश्यकता होती है तो महापुरूषों का जन्म स्वत होता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालकृष्ण लाहोटी, श्यामबाबू गुप्ता, ध्रुव रूइया, श्यामदत्त जोशी, गिरीश कुमार मिश्रा रमेश कुमार सिंह, रामयज्ञ सिंह, डॉ० ओमप्रकाश सिंह, प्रतिमा दुबे, डॉ० प्रेमकुमारी मिश्रा, डॉ० कुमकुम पाण्डेय, डॉ० बी०पी० राय, डॉ० नीरजा अग्निहोत्री, रामदिनेश त्रिवेदी, फणीन्द्र दत्त त्रिपाठी उपस्थित रहे।


No comments