तालीम वह बुनियाद है जिस पर हम अपना मुस्तकबिल तय करते हैं - डॉ. एहसान अहमद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तालीम वह बुनियाद है जिस पर हम अपना मुस्तकबिल तय करते हैं - डॉ. एहसान अहमद


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश एमo एo एकेडमी तुर्कमानपुर गोरखपुर में अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र व छात्राओं को अंक पत्र वितरित करके सभी बच्चों को इनाम से नवाजा  गया। विद्यालय टॉप करने वाले बच्चों को मोमेंटो तथा कक्षा में उत्तम  स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धरा धाम इंटरनेशनल के निदेशक डॉक्टर एहसान अहमद साहब ने कहा कि तालीम वह बुनियाद है जिस पर हम अपना मुस्तकबिल तय करते हैं इसीलिए हर तबके के बच्चों को शिक्षा को अपना मजबूत हथियार बनाना चाहिए जिससे उनका मुस्तकबिल संवर सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव जनाब इरफान खान साहब ने सभी बच्चों को मुबारकबाद के साथ किया। अति विशिष्ट अतिथि शिक्षक जनाब फैजान   सरवर साहब  ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि हाजी जलालुद्दीन कादरी साहब ने कहा की वक्त वक्त पर इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों का हौसला बुलंद होता है।

कार्यक्रम के आयोजक एवं एमo एo एकेडमी के प्रबंधक ने अपने आने वाले सभी मेहमानों व बच्चों  का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ साथ विद्यालय के सभी बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।

No comments