बढ़ती महंगाई के विरोध में सपा विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बढ़ती महंगाई के विरोध में सपा विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन


 कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम में हो रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में भारत माता चौक बड़ा चौराहा पर थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश के चुनाव में उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने के नाम पर बनकर आई है। लेकिन चुनाव प्रणाम आ जाने के अगले दिन से लगातार सरकार जनता के विरोध में काम कर रही है व प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल के दाम 60 से 80 पैसे की बढ़ोतरी की जा रही हैं जबकि रसोई गैस में 22 तारीख को 50 रूपये बढ़ा दिया गया। और 1 तारीख को कामर्शियल सिलेंडर में 250 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई। इस प्रकार से लगभग 7 से 8 रूपये प्रतिलीटर पेट्रोल, डीजल में एवं 50 रूपये घरेलू गैस में 250 रूपये कमर्शियल गैंस में बढ़ोतरी करी जा चुकी है। एक तरफ सरकार मुफ्त राशन देने का ढिंढ़ोरा पीटती है वहीं दूसरी ओर गरीबों की जेब से पैसा वसूलने का काम करती हैं। और यदि दाम बढ़ाना आवश्यक भी हो तो उसमें एक बार में बढ़ाना चाहिए, प्रतिदिन बढ़ोतरी करना जनता की आंखों में धूल झोकने के समान है। इसलिए हम सब आपसे मांग करते हैं तत्काल इस मुद्दे पर अपना ध्यान आकर्षण करते हुए भारत सरकार को निर्देशित करने एवं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैंस के दामों में नियंत्रण करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ए.डी.सी.पी. राहुल मिठास को सौंपा।साथ में नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद सरिया, पूर्व पार्षद हरिओम पांडे, वरुण यादव, सर्वेश यादव, सिराज हुसैन, आशु खान, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, नंदलाल जायसवाल ,रजत बाजपेयी, नितिन गुप्ता, वीरेंद्र त्रिपाठी करूणेश श्रीवास्तव, अनूप यादव, मो. अली, मर्फी ,प्रदीप सिंह गुड्डन, प्रशांत जयसवाल विक्की, महेश सिंह, अच्छू, अनिल गुप्ता, विकास गुप्ता, जितेन्द्र जायसवाल, बुध सिंह, बॉबी एहसास, आकाश तिवारी, दानिश, अंकित सचान, सोनू चौधरी, जावेद, राहुल सोनकर, अरूण यादव, चंदन गुप्ता, पुण्य, दीपक जायसवाल आदि मौजूद रहे।


No comments