छात्रवृत्ति के ना मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

छात्रवृत्ति के ना मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर, समाजवादी छात्रसभा निरन्तर छात्र हित में कार्य करती आ रही है। जैसा कि आजकल देखा जा रहा है कि कोविड-19 के आने के बाद से निरन्तर छात्र एवं छात्राओं की छात्रवृत्ति आने में किसी न किसी प्रकार की समस्याओं को आते हुये देखा जा रहा है जो कि लगातार 2020, 2021 एवं 2022 के सत्रों में देखा जा रहा है। जबकि 2022 में किसी भी प्रकार की वैश्विक आपदा या किसी अन्य समस्या के चलते छात्र हितों प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति को रोका जाना अनुचित जान पड़ रहा है। जिससे कि हर वर्ग से आने वाले छात्र जिनका कहीं न कहीं पढ़ाई के कुछ स्तम्भों में एक स्तम्भ छात्रवृत्ति भी है। उसका न मिलना उनके शिक्षा के अधिकार का पूर्णतया हनन है। इस सम्बन्ध में उचित से उचित कदम उठाकर छात्रहित में एक मिशाल पेश करने का कार्य किया जाये। अन्यथा की परिस्थिति में हर वर्ग का शोषित छात्र अपने हक को मांगने के लिये आपके ही कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपने हितों की मांग के लिये बाध्य होगा।

अभिजीत ठाकुर, अमरीश यादव दीपेंद्र कटिहार अर्पित पाल मानवेंद्र कटिहार इत्यादि मौजूद!


No comments