बेलहर विकास खण्ड परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न
सन्त कबीर नगर बेलहर ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई ।इसमें विकास की कार्य योजना बनाई गई इस दौरान , 1711.59 सत्तरह करोड़ ग्यारह लाख उन्नसठ हजार ) रुपए से प्रस्ताव किया गया ।बैठक की शुरुआत खंड विकास अधिकारी द्वारा एजेंडा पढ़कर सुनाया गया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी ।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022=23 के लिए 1711.59 करोड़ रुपए की परियोजना मिला जिससे क्षेत्र का विकास होगा इस दौरान खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी , सभाजीत यादव , भूपेंद्र सिंह ,समीर सिह बघेल , पंकज सिंह ,चन्दन सिंह , विश्वनाथ मौर्य , महेश लोधी , फूलचंद यादव , अमित कुमार , धर्मेन्द्र लोधी ,हरिप्रताप सिंह , राधेश्याम यादव , आदि
Post a Comment