रूस के कब्जे में आया यूक्रेन का पहला बड़ा शहर, खार्कीव समेत आठ शहरों में लगी बम-मिसाइल की झड़ी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रूस के कब्जे में आया यूक्रेन का पहला बड़ा शहर, खार्कीव समेत आठ शहरों में लगी बम-मिसाइल की झड़ी

 


डेढ़ महीने से ज्यादा की लड़ाई के बाद आखिरकार रूसी सेना का मारीपोल शहर पर कब्जा हो गया। रूस सेना ने कहा है कि मारीपोल और उसके आसपास के इलाके में अब अजोवस्टाल स्टील कारखाने में ही मामूली मुकाबले की स्थिति है, उसे भी बहुत जल्दी शांत कर लिया जाएगा।

करीब साढ़े चार लाख की आबादी वाला मारीपोल रूसी सेना के कब्जे में आया यूक्रेन का पहला बड़ा शहर है। युद्ध छिड़ने के बाद से यहां से लगातार नागरिकों का पलायन हो रहा था, अब करीब एक लाख नागरिक ही शहर में बचे हैं। रूसी लड़ाकू विमान और मिसाइलें राजधानी कीव सहित पूरे यूक्रेन पर कहर बरपा रही हैं। शनिवार को दूसरे बड़े शहर खार्कीव सहित आठ शहरों में बमों, गोलों और मिसाइलों की झड़ी लगी रही।

No comments