राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने महापौर को ज्ञापन सौंपा
कानपुर, कानपुर में विगत कई वर्षों से शहीदों के नाम पर चल रही मांगों को लेकर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में कानपुर महापौर प्रमिला पांडे को ज्ञापन दिया ।महापौर ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव 2018 में पारित हो चुका इस बेदी ने कहा हमने जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी तो उसमे प्रस्ताव अगली कार्यकारणी के लिए विचाराधीन मिला यह जानकारी मिलने पर नगर निगम महापौर ने सदन सचिव को बुलाकर जानकारी ली तो सचिव ने बताया कि मुख्य अभियंता के स्तर पर कार्यवाही लंबित है जिस पर महापौर ने नाराजगी जताई और तुरंत अगली होने वाली
दो मई को कार्यकारणी सदन में लंबित प्रस्ताव में प्रस्ताव संख्या 61 परेड को सरदार भगत सिंह जी के नाम पर , बड़ा चौराहा मंगल पांडे जी , पी ए सी मोड़ चौराहा को ठाकुर रोशन सिंह जी ,फूल बाग चौराहा का गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर प्रस्ताव पारित करने का आश्वासन दिया मांग करने वालों में बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी , रमेश सीहवानी , सुबोध गुप्ता समाजसेवी , मो आमिर,महेंद्र गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रदीपकुमार , नवीन आग्रवल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
Post a Comment