सिख समाज का सम्मान बढ़ा योगी सरकार मे
कानपुर, प्रधानमंत्री के रुप में मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने जितना काम व सम्मान हिंदू-मुस्लिम-क्रिश्चयन के लिए किया उससे कहीं ज्यादा सिक्खों के लिए किया। कवलजीत सिंह मानू ने कहा इतिहास में कोई ओर सरकार सिक्खों को इतना सम्मान न दे पायी और ना ही दे पायेगी कभी ।अब बाल दिवस को 4 साहिबजादो की याद में मनाया जायेगा। करतारपुर साहिब जी के अब सीधे दर्शन कर सकते हैं।गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरुपों को विशेष विमान भेजकर सुरक्षित भारत वापस लाये गये।पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर सभी गवर्नर हाऊस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ रखाए गये।हर प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री को गुरुद्वारों में शीश नवाते हुए देखा है। प्रधानमंत्री द्वारा सिक्खों की पगड़ी और खंडा साहिब को सिर पर सजाते हुए देखा है।
अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष एक सिक्ख को बनाते हुए।पांच तख्त की यात्राओं के लिए विशेष ट्रेन चलवाते हुए। 1984 दंगों के आरोपी को जेल में पहुंचाते हुए। मैंने देखा है प्रधानमंत्री होते हुए भी महान सिक्ख संतों और बुजुर्गों के पैर छुते हुए। मैंने देखा है सिक्खों को सम्मान वापस पाते हुए।
Post a Comment