महिला की मजबूरी का गलत फायदा उठाकर थानेदार ने करवाया बॉडी मसाज, सस्पेंड - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महिला की मजबूरी का गलत फायदा उठाकर थानेदार ने करवाया बॉडी मसाज, सस्पेंड

 


पटना। बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा ब्लॉक के अंतर्गत एक थाने में दारोगा द्वारा एक फरियादी महिला से तेल मालिश कराने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दारोगा शशिभूषण सिंह फोन पर किसी से बात कर रहा है, जबकि उसी दौरान महिला उसे तेल मालिश कर रही है. आरोप है कि डरहार ओपी के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने महिला की मजबूरी का गलत फायदा उठाते हुए नंगे बदन मालिश कराई है. थानाध्यक्ष की बातचीत से लग रहा है कि महिला किसी परेशानी में है और थानेदार उसका काम कराने के एवज में उससे ये सेवा ले रहा है.

No comments