इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा एक "विरोध प्रदर्शन का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा एक "विरोध प्रदर्शन का आयोजन


 कानपुर, आईएमए भवन परेड कानपुर में किया गया, चिकित्सकों के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा तथा राजस्थान के दौसा में डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा की गई आत्महत्या के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया।आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि चिकित्सकों के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा तथा राजस्थान के दौसा में डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा की गई आत्महत्या के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया पुलिस द्वारा चिकित्सक के खिलाफ 302 की धारा लगाना मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का वायलेशन है जबकि इसमें स्पष्ट है किसी भी मरीज की मृत्यु होने पर चिकित्सक के ऊपर किसी भी तरह की एफ आई आर नहीं लिखी जा सकती है जब तक कि 3 चिकित्सकों द्वारा गठित पैनल की रिपोर्ट चिकित्सक के विरुद्ध नहीं आ जाती है पुलिस द्वारा लिखी गई धारा 302 के खिलाफ़ उस थाने की पुलिस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जिन्होंने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के खिलाफ जाकर इस तरह के एफ आई आर लिखी तत्वों को तथा उनके संरक्षण देने वाले को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो सके ।इस अवसर पर डॉ ऊषा गोयंका अध्यक्ष फॉक्सी, डॉ राम सिंह वर्मा डॉ अनुराग मेहरोत्रा, डॉ० दिनेश सिंह सचान, डॉ मनीषा बाजपेई, डॉ नवीन सहाय, डॉ रश्मि सहाय, डॉ विनीत अवस्थी, डॉ शिखा भार्गव, डॉ रामजी खन्ना, डॉ ए के शर्मा, डॉ के के शर्मा, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ हेमलता शुक्ला, डॉ संजीव अहूजा, डॉ मधु लाल, डॉ रश्मि लाल, डॉ प्रतिभा अग्रवाल, डॉ वी.बी. अग्रवाल, डॉ शरद मितल, डॉ एके शाह, डॉ समीना आसिफ, डॉ विजयंत सचान, डॉ राणा अहमद, डॉ कल्पना दीक्षित, डॉ रेखा गुप्ता, डॉ कंचन शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments