विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया


 कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण में विधायक ने पाया कि नियमानुसार जो सर्विस लेन व्यापारियों एवम् जनता के लिए चलने योग्य बनाए रखने की टेंडर प्रक्रिया में अंकित थी उसका पालन नहीं किया गया जिसके कारण नागरिकों व व्यापारियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है विधायक ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि सर्विस लेन प्रॉपर बनी होनी चाइए जिस जगह पर पिलर खड़े हो गए है वहां गड्ढे पाट कर सर्विस लेन को चौड़ा किया जाए, किनारे पड़े हुए लोहे के गाटर व सरिया समेट के रखें जिससे आम नागरिकों को दुर्घटना से बचाया जा सके व जुलाई 2022 तक दोनों पुलों के निर्माण को पूर्ण  कर जनता को समर्पित कर तय लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया  साथ ही भाटिया तिराहे वाले पुल की तरफ से केस्को व जल निगम की लाइनों को अविलंब हटाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया जल निगम के एक्सईएन से बात कर मौके पर निर्देश दिया कि अविलंब अपने कार्य को पूर्ण करें साथ ही सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा बताए जाने के अनुसार विधायक ने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि अगर हफ़्ते भर के अंदर एनओसी प्राप्त न हो तो मैं रेलवे से अविलंब      

एनओसी दिलवाऊंगा! विधायक ने कहा कि दोनों पुलों पर रेलवे के भाग पर मात्र एनओसी न होने के कारण पिलर खड़े होने में आ रही कठिनाई को समय पर एनओसी दिलाकर दूर करेंगे तथा हर हाल में जुलाई 2022 तक जनता को ये पुल तैयार कर समर्पित करेंगे उक्त अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ दीपक सिंह ,पूनम कपूर, रंजीता पाठक ,मनीष अग्रवाल,अभिनव दीक्षित, चंद्रमणि चौबे तथा अधिकारियों में पी डब्लू डी  डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद अंसारी ,एई यू. वी. सिंह,जेई कौशल कुमार व एसएस बनर्जी एवं मनीष बाजपाई,जीतू बाजपेई, संजय सिंह,धुन्ना मिश्रा,राजा पंडित, पवन सविता ललित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे!


No comments