भारतीय विचारक समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया
कानपुर,भारतीय विचारक समिति के तत्वावधान में होटल रॉयल गिलिफ़ में एक दिवसीय कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया।
प्रथम सत्र में अनेकों प्राचार्यों का सम्मान हुआ द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि शिव शरणप्पा एन जी ने ज्वलंत विषय 'सशक्त नारी एवम सशक्त समाज' पर संगोष्ठी में अपने विचार प्रस्तुत किये । सर्वप्रथम अर्मापुर डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ गायत्री सिंह ने स्वावलंबी महिला ही स्वावलंबी समाज बनाती है। डॉ वंदना पाठक ने कहा कि महिलाओं को अपने समाज स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देना चाहिए। डॉ मीरा अग्निहोत्री ने सभा मे उपस्थित समस्त कॉलेज के प्राचार्या से अनुरोध किया कि वह अपने कॉलेज में छात्राओं को जागरूक करे और हम डॉक्टर वह आकर छात्राओ को स्वास्थ्य का ज्ञान दे और ऑर्गेनिक और कैंसर मुक्त समाज का निर्माण करें। डॉ राजेश द्विवेदी ( सी डी सी) डायरेक्टर, सी एस जे एम यू , ने दहेज मुक्त समाज बनाने का प्रण लेने के लिए उत्साहित किया। उतर प्रदेश के महाविद्यालय के प्राचर्या और शहर के प्रबुद्ध जानो की उपस्थिति में यह सत्र सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ एवम तृतीय सत्र में आशोक शास्त्री कैलाश बाजपेयी मंजुला श्रीवास्तव हिना अफशां समेत अनेक कवुयो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रतिभा मिश्र,संचालिका डॉ रेखा शुक्ल एवम धन्यवाद प्रस्ताव डॉ शिखा त्रिपाठी द्वारा दिया गया!
Post a Comment