बैंक अधिकारियों को महानतम चोर प्रशस्ति पत्र व चाभी की माला भेंट करके आक्रोश दर्ज कराया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बैंक अधिकारियों को महानतम चोर प्रशस्ति पत्र व चाभी की माला भेंट करके आक्रोश दर्ज कराया


 कानपुर,लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज लॉकर डकैती  पीड़ितों के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय पहुंचकर रीजनल मैनेजर का घेराव किया और विरोध में भारी आक्रोश के साथ महानतम चोर प्रशस्ति पत्र व चाबियों की माला पहनायी । साथ ही कहा की 72 घंटे के अंदर यदि बैंक ने पीड़ितों की समस्याओं को नहीं सुना और कार्यवाही नहीं की तो कराचीखाना शाखा को बाहर से बंद करते हुए बैंक का काम रोक दिया जाएगा और किसी को भी अंदर न जाने दिया जाएगा और न निकलने दिया जाएगा। न्याय संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक वैश्य महासंगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार व संयोजक प्रान्तीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी समाज के लोग व पीड़ित एकत्रित हुए। संयोजक सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की कि हम याचक नहीं हैं और हमारी एक पुत्री मांग है पूर्ण नुकसान का मुआवजा या फिर जेवर वापसी उससे कम हमें कुछ नहीं चाहिए हमारा संघर्ष दिन पर दिन बढ़ता जाएगा और जब तक ऐसा राक्षसी बैंक प्रबंधन घुटनों के बल नहीं आएगा और हमारी मांगे नहीं स्वीकार करेगा तब तक हम नहीं छोड़ेंगे । इस मौके पर संयोजक व प्रान्तीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की चोर सम्मान पत्र व चाभी की माला देकर यह संदेश दिया है की आज लॉकर पीड़ित व जनता बैंक और उसके उच्च अधिकारियों को ही इस अपराध का मास्टरमाइंड मानती है। चाभी की माला देकर आक्रोश जताया है की अगर लॉकर चोरी के लिए चाभियाँ कम पड़ जाएं तो और लेलें । पवन गुप्ता ने कहा की अभी तक बैंक के शीर्ष अधिकारियों की चुप्पी और पीड़ितों से मुलाकात न करना दिखाता है की इतनी बड़ी घटना के बावजूद बैंक को कोई फर्क नहीं पड़ता और बैंक मामले को निस्तारित नहीं करना चाहती। 4 करोड़ का जेवर गायब हुए जिसकी भरपाई बैंक को ही करनी होगी।सबने मांग रखी की बैंक के सीएमडी स्वयं कानपुर आकर या प्रतिनिधि मंडल भेजकर पीड़ितों से मिलें और पीड़ितों के हुए नुकसान का ब्यौरा लेकर उतना ही सोना वापस दें।चोरी पीड़ितों में पंकज गुप्ता, निर्मला लहिलियानी,मीना यादव, सुशीला शर्मा,अमिता गुप्ता, रानी बेटी गुप्ता, महेंद्र सविता मौजूद रहे।सभी ने सेंट्रल बैंक चोर है हमारा माल वापस करो के नारे लगाए।बैंक के बाहर चोर बैंक ऑफ इंडिया के पोस्टर लगाए गए। सिद्धार्थ काशीवार व अभिमन्यु गुप्ता के अलावा वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन गुप्ता,अजय गुप्ता, हरी किशन भारतीय,अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, गुरुप्रसाद गुप्ता, अजय प्रकाश तिवारी , मनोज चौरसिया, शीलू श्रीवास्तव , दीपू श्रीवास्तव,महेश गुप्ता, जितेंद्र गिरी , अमित चढ्ढा , अशोक गुप्ता आदि थे ।

No comments