जरूरतमंद रोज़ेदारों में मुफ्त बांटा जा रहा नींबू व बर्फ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जरूरतमंद रोज़ेदारों में मुफ्त बांटा जा रहा नींबू व बर्फ

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मुकद्दस रमज़ान के कई रोज़े गुजर चुके हैं। इस गर्मी में करीब चौदह घंटे बिना कुछ खाये-पीये रोज़ा रखना कोई मामूली बात नहीं है। मोहल्ला रहमतनगर के नौज़वानों के जज्बे को सलाम जिन्होंने इस गर्मी के रोज़े में हर रोज सौ जरूरतमंद रोज़ेदार परिवारों का गला तर करने की ठानी है। 5वें रमज़ान  से बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर पर जररूतमंद रोज़ेदारों में मुफ्त नींबू व बर्फ बांटा जा रहा है। हर रोज़ शाम 5:30 बजे से नींबू व बर्फ बांटने का सिलसिला चल रहा है।

अली गजनफर शाह अजहरी ने बताया कि जरूरतमंद रोज़ेदारों का गला तर करने के लिए सरफराज उर्फ किशमिश के नेतृत्व में अली अशहर, सरफराज, आसिफ, आज़ाद, अली नुसरत शाह, तौसीफ अहमद, एजाज खान शाम के समय जरूरतमंद रोज़ेदारों में नींबू व बर्फ बांट रहे हैं। जो खुद आता है उसे मस्जिद पर दे दिया जाता है और जो आने में असमर्थ रहते हैं उन्हें घर तक पहुंचा दिया जाता है। करीब सौ परिवार से अधिक लोगों को नींबू व बर्फ हर रोज दिए जाने का लक्ष्य है। यह अभियान ऐसे ही पूरे रमज़ान तक चलेगा। बर्फ व नींबू बांटने के दौरान भीड़ उमड़ रही है। आसपास के मोहल्ले के रोज़ेदार भी रहमतनगर पहुंच रहे हैं।


No comments