एक दिन में 6 ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एक दिन में 6 ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया

 


कानपुर नगर।विकास खण्डों के दुरस्त गांवों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार  की लाभकारी योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के उद्देश्य से एवं ग्रामों में तैनात अधिकारी /कमर्चारियों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करने तथा किए जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वस्त करने के उद्देश्य से एक दिन में 6 ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया ।विकास खण्ड भीतरगांव के गोपालपुर नर्वल,असेनिया, कुंआ खेड़ा , भदवारा ,

शाखाहारी,तथा हरबसपुर ग्रामों में लोगो की समस्याओं को सुनते हुए प्राप्त शिकायतो का  गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण कराने के निर्देश दिये ।राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत महिलाओं के समूहों का गठन करते हुए समूहों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को बाजार उपलब्ध कराया जाए! गांवों में अमन शांति आपसी सौहार्द बनाया जाए ।लोगो मे कानून का राज स्थापित करने हेतु आपराधिक पृवत्ति के लोगो एवं भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें उनकी जगह  जेल में भेजा जाए   जिसके लिए पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । ग्राम चौपाल   गोपालपुर में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय का स्थली निरीक्षण अधिशासी अभियंता विद्युत  गौरव कुमार द्वारा कराया गया मौके पर सार्वजनिक शौचालय बेहतर स्थिति में प्रयोग होता पाया गया। ग्राम चौपाल कुआं खेड़ा में ग्रामीणों  द्वारा मनरेगा के कराए गए कार्य को अधूरा  होने की शिकायत का जिस पर  जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता निचली गंगा नहर यासीन खान द्वारा स्थली निरीक्षण कराया गया मौके पर मनरेगा के कार्य अधूरा मिला  ।


No comments