25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद

 


गौर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक निर्देश बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं आदेश के क्रम मे , श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन मे तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी हरैया जनपद बस्ती श्री शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी श्री राज कुमार पाण्डेय मय टीम के टप्पेबाज सम्बन्धित मु0अ0सं0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 77/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 में 25000 पुरूस्कार घोषित अपराधी सुरेंद्र जायसवाल पुत्र जोखन निवासी ग्राम सहजुपार थाना खजनी जनपद गोरखपुर को  पुलिस मुठभेड़ में बहद ग्राम भटहा निकट सब्जी मंडी थाना गौर के पास से दिनांक 12.04.2022 को समय करीब 01.00 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुया । मुठभेड़ व फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 81/22 धारा 307भा0द0सं0 तथा मु0अ0सं0 82/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल उपरोक्त को जिला अस्पताल बस्ती में उपचार हेतु भर्ती कराया गया आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का विवरण 
सुरेंद्र जायसवाल पुत्र जोखन
सा0 सहजुपार थाना खजनी जनपद गोरखपुर , उम्र करीब 32 वर्ष

आपराधिक इतिहास
बरामदगी

एक अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद व एक अदद मोटरसाइकिल यू0पी0 53 डी0 वी0  6041 व जामा तलाशी से 1520 रूपया, एक अदद चेन पीली धातु वजन लगभग 12 ग्राम , दो अदद मोबाइल बरामद 
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मय फोर्स व स्वाट टीम के प्रभारी उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय मय टीम वाहन व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग कर रह

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना गौर जनपद बस्ती मय टीम
2. उ0नि0 श्री राज कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी  जनपद बस्ती    
3.उ0नि0 श्री दुर्विजय चौधरी प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद बस्ती             
4.उ0नि0 श्री दिलीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी बभनान थाना गौर जनपद बस्ती
5. उ0नि0 श्री  रामेश्वर यादव थाना गौर जनपद बस्ती
6. हे0का0 , थाना  जनपद बस्ती
7. हे0का0 राकेश यादव, स्वाट टीम जनपद बस्ती
8, हे0का0 राकेश कुमार, स्वाट टीम जनपद बस्ती
9. का0 रविशंकर शाह , स्वाट टीम जनपद बस्ती
10. का0 देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम जनपद बस्ती
11. का0 धीरज यादव स्वाट टीम जनपद बस्ती                         
12. का0 जनार्दन प्रजापति सर्विलांस सेल बस्ती

No comments