21अप्रैल को होगा सिखों के नौ वें गुरू तेगबहादर साहेब के 401 प्रकाशोत्सव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

21अप्रैल को होगा सिखों के नौ वें गुरू तेगबहादर साहेब के 401 प्रकाशोत्सव

 


कानपुर,गुरूद्वारा बाबा नामदेव  में गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति व संगत संसार कानपुर प्रान्त व अरोड़ा परिवार के विशेष सहयोग द्वारा सिखों के नौ वें श्री गुरू तेगबहादर साहेब  के आने वाले 401 प्रकाशोत्सव को 21 अप्रैल की शाम को गुरुद्वारा साहिब में सुकराना गुरूमत समागम के रूप में बड़ी श्रद्धा से मनाया जायेगा।विशेष रूप से कानपुर के अलग-अलग गरुद्वारों के स्त्री सत्संग के सदस्य गुरु की वाणी का सुमिरन व रागी काउन्सिल कानपुर सभा के जत्थे द्वारा नौ वें गुरूबानी कीर्तन किया जायेगा।जैसा कि पूरे देश में देश के प्रधानमंत्री जी व भारत सरकार द्वारा भी इस दिन विशेष रूप से लाल किला दिल्ली में गुरूजी को समर्पित बड़े पैमाने पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हैं प्रदेश में भी कानपुर जेसे शहर में वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी में मनाया जायेगा। आने वाले सभी श्रद्धालू भक्तों के लिये नाम वाणी, गुरु के अटूट लंगर, सरोपा सम्मान आदि पूरी व्यवस्था की जायेगी।इस अवसर पर रूहानी संदेश के सुरिन्दर पाल  द्वारा सृष्टि की चादर  गुरु तेगबहादर संगत को किताब लोकार्पण कर समर्पित की जायेगी। मित्रों सरदार सुरजीत सिंह जो कि संगत संसार कानपुर प्रान्त के हेड हैं उनके द्वारा विशेष रूप से की गयी सेवाओं से संगतों को अवगत कराया जायेगा।विशेष रूप से सरदार सुरजीत सिंह ओबराय, अशोक अरोड़ा, गुरुदीप सेहगल, परमजीत सिंह चंडोक पम्मे, सरदार नीतू सिंह, कुलवन्त सिंह पप्पी, रविंदर काके , हरविंदर सिंह वासंन इत्यादि लोग रहे।


No comments