मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के प्रविधानों - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के प्रविधानों

 


संतकबीरनगर  मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के प्रविधानों के आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सोनम कुमार के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में  संतकबीरनगर में विशेष अभियान चलाकर समस्त थाना / चौकी क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल / धर्मस्थलों पर बिना अनुमति से लगे लाउडस्पीकरों को पुलिस द्वारा की गई अपील पर आम,गणमान्य जन / धर्मगुरुओं की आपसी सहमति से धार्मिक प्रांगण / सार्वजनिक स्थल में लगे लाउड स्पीकरो को स्वेच्छा से हटावाया गया एवं अनुमति से लगे लाउड स्पीकरो की ध्वनि तीव्रता मानक अनुरुप कराया गया ।

No comments