पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 08 वर्षीय नाबालिग कृष्णा हत्याकाण्ड में शामिल 02 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 08 वर्षीय नाबालिग कृष्णा हत्याकाण्ड में शामिल 02 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

 संतकबीरनगर थाना मेहदावलके अंतर्गत ग्राम करमैनी के गांव वालों द्वारा सूचना दी गई कि गांव से लगभग 800 मीटर दूर एक खेत में एक बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला है, थाना मेहन्दावल पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । ग्राम करमैनी के ही चंद्रभान द्वारा शव की पहचान अपने पुत्र 8 वर्षीय किशन के रूप में की गई थी जिनकी गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर पूर्व में दिनांक 06.04 .2022 को थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 76/2022 धारा 363 भा0द0वि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया थाअपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक  डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी श्री राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल श्री जयवर्धन सिंह व प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 15.04.2022 को मु0अ0सं0 76 / 2022 धारा


363 / 302 / 201 / 34 /307 भादवि की घटना मे संलिप्त अभियुक्त 1- दयानन्द पुत्र जगदीश निवासी सेमराडाडी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को करमैनी से गिरफ्तार किया गया व घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त  की गिरफ्तारी के दौरान करमैनी बेलौली बन्धें पर हुई मुठभेड़ के उपरान्त अभियुक्त 2- को गिरफ्तार किया गया व उसके पास से 01 अदद कट्टा 12 बोर व 01 अदद मिश कारतूस 12 बोर बरामद किया गया जिससे अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी उसी समय 

1- उपेन्द्र साहनी पुत्र रंगनाथ साहनी निवासी करमैनी थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।

2--दयानन्द पुत्र जगदीश निवासी सेमराडाडी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज  

1- 01 अदद कट्टा 12 बोर ।

2- 01 अदद मिश कारतूस 12 बोर ।

3- घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त दयानन्द पुत्र जगदीश द्वारा बताया गया कि करमैनी गाँव के उपेन्द्र साहनी पुत्र रंगनाथ साहनी मेरे मित्र है हम लोग डी0जे0 बजाने का काम करते है, उपेन्द्र साहनी द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव के चन्द्रभान द्वारा मेरी इज्जत बर्बाद करने के लिए गाँव में तरह तरह की अफवाह फैला कर मुझे बहुत अपमानित किए है मुझे उनको सबक सिखाने के लिए तुम्हारी मदद की आवश्यकता है । उपेन्द्र द्वारा पूरी योजना बतायी गयी उसके बाद हम दोनों वहाँ से चलकर करमैनी बन्धे आये मै वही रुक गया तथा मेरे मित्र उपेन्द्र साहनी गाँव में गए और कुछ देर बाद 08-09 वर्ष के बच्चे के साथ आये व उसका नाम कृष्णा साहनी बताए तथा कहे इसी को ठिकाने लगाना है इस पर बच्चा रोने लगा तब हम दोनों लोग बच्चे को उठाकर पास स्थित सागौन के बगीचे के पास गेँहू के खेत में ले गए जहाँ उपेन्द्र साहनी ने बच्चे का मुह औऱ नाक दबाकर मार डाला उसके बाद हम लोग गेँहू के खेत में ही बच्चे के शव को छोड़कर उपेन्द्र के घर गए तथा ज्यादा रात होने पर पुनः आकर शव को थोड़ा गड्डा खोदकर खेत मे ही दबा दिए उसके बाद वहाँ से अपने घर चले गए बाद में मेरे( दयानन्द उपरोक्त)  द्वारा ही घटना को डायवर्ट करने के लिए उपेन्द्र द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर फोन करके करमैनी के किसी लंगड़े के बारे में घटना करने की बात बतायी थी । 

दयानन्द उपरोक्त द्वारा पूछताछ में मुख्य अभियुक्त उपेन्द्र साहनी पुत्र रंगनाथ साहनी के शामिल होने की बात बताई गयी जिसके उपरान्त गठित पुलिस टीम द्वारा दयानन्द उपरोक्त को साथ में लेकर करमैनी बेलौली बन्धे पर पहुँचे ही थे कि अभियुक्त उपेन्द्र साहनी के द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया लेकिन फायर मिस हो गया । जिसके बाद अभियुक्त को घेरा बन्दी कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया अभियुक्त उपेन्द्र साहनी उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे पडोसी चन्द्रभान जो कृष्णा के पिता है द्वारा मेरे गाँव में मेरे घर के बारे में अफवाह फैलाकर काफी अपमानित किए थे जिससे आहत होकर मैने योजनाबद्ध तरीके से उनको सबक सिखाने की नियत से उनके पुत्र कृष्णा साहनी की हत्या अपने मित्र दयानन्द पुत्र जगदीश निवासी सेमराड़ाडी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के साथ मिलकर हत्या कर शव को सागौन के बगीचे के बगल में गेँहू के खेत में छुपा दिए थे तथा घटना को डायवर्ट करने के लिए चन्द्रभान के मोबाइल पर अपने मित्र दयानन्द उपरोक्त से फोन कराकर अपने गाँव के कौशलेन्द्र पाण्डेय उर्फ लंगडा के द्वारा घटना करने की बात बताई जिससे मुझपर किसी को शक न हो औऱ मै बच जाऊ गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

थाना मेंहदावल प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल श्री जयवर्धन सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार दूबे, उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार, हे0का0 अमित कुमार सिंह, का0 संजीव यादव, का0 धर्मेन्द्र यादव ।

एस0ओ0जी0 – प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार सिहं, हे0का0 विनोद यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 अभिषेक सिंह, का0 रमेश यादव ।

(उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती  द्वारा 50000 रूपये  के पुरस्कार की घोषणा की गयी है । )

No comments