पुलिस मुठभेड़ में वाहन चोर गैंग के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अभियुक्त को लगी गोली, 03 अदद अवैध तमंचे, जिंदा/खोखा कारतूस व 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
गोण्डा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/प्रभारी एस0ओ0जी0 को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौड़िया व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम थाना कौडिया क्षेत्र के अंतर्गत बिरवा करनैलगंज रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि समय करीब 19ः30 बजे शाम दो मोटरसाइकिलों पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो चारों व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गई एक गोली थानाध्यक्ष कौड़िया के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जो बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ गोली चलाई गई, जिसमें एक अभियुक्त अशफाक पुत्र नजीर खान निवासी राजा मोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोंडा को गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 01. अशफाक, 02. कालिया उर्फ रिंकू उर्फ जमुना, 03. इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चौथा अभियुक्त मौके से फरार हो गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल अपाचे व स्प्लेंडर बिना नंबर की तथा घटना में प्रयुक्त 03 अदद तमंचा ( एक .32 बोर, एक 12 बोर व एक 315 बोर ) व 06 जिंदा, 05 खोखा कारतूस विभिन्न बोर के बरामद हुए हैं। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त इमरान व जमुना प्रसाद ने 08 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें छुपा कर रखने की बात बताई, जिनको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशादेही पर उनके घरों से बरामद कर लिया गया। मुठभेड के दौरान घायल अभियुक्त को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा भेजा गया है। उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जो जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों से अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। थाना कौडिया पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. असफाक पुत्र नजीर खां नि0 राजा मोहल्ला नई बस्ती थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. कालिया उर्फ रिंकू उर्फ जमुना प्रसाद पुत्र राममिलन यादव नि0 चूटीपुर बिरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
03. इमरान पुत्र अकरम निवासी ग्राम चिउटीपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-75/22, धारा 307,504,419,420,467,468,411,413 भादवि, 41 सी0आर0पी0सी0 व 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
अभियुक्त असफाक का अपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0-985/20, धारा 379 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-52/21, धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-निल/14, धारा 411,413 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
अभियुक्त इमरान का अपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0-213/18 धारा 352,436,504,506 भादवि थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-118/18, धारा 147,336,506 भादवि थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-02/20, धारा 4/25 आर्म्स ऐक्ट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-177/21, धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-186/21, धारा 323,504,325 भादवि थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
बरामदगीः-
01. 10 अदद चोरी की मोटरसाईकिलें।
02. 03 अदद अवैध तमंचा मय 06 अदद जिन्दा व 05 अदद खोखा कारतूस।
गिरफ्तार कर्ता टीमः-
01. प्रबोध कुमार थानाध्यक्ष कौड़िया मय टीम।
02. अमित कुमार सर्विलांस प्रभारी मय एस0ओ0जी0 टीम।
Post a Comment