पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई मासिक अपराध गोष्ठी, गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा कर उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अपराध गोष्ठी के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधों की समीक्षा कर जनपद में घटित घटनाओं व अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, अज्ञात पंजीकृत अभियोगों के वर्क आउट, अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही, हत्या,
दुष्कर्म, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही, जनसुनवाई पोर्टल / IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही तथा गौ-तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त / वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, मादक पदार्थों की बिक्री, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले पैदल गश्त, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग तथा चोरी जैसी घटनाओं के रोकथाम हेतु पीआरवी 112 व थानों की पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिये गये जिससे कि आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके साथ ही आगामी त्योहार होली, शब-ए-बारात को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों / चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया महोदय द्वारा बताया गया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए व प्रत्येक होलिका दहन के स्थानों पर पर्याप्त ड्यूटी लगाने तथा जनपद में त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजित तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबादअंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह,पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे
Post a Comment