निःशुल्क कैम्प में ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की हुई जाँच मुफ्त की गई दवाइयां वितरित
बरेली, उत्तर प्रदेशआला हज़रत हुज़ूर ताजुशरिया वेलफेयर सोसायटी की जानिब से जसोली स्थित अल कुरैश सेवा अस्पताल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर के अलावा गर्भवती महिलायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इससे पहले शिविर का उदघाटन सोसायटी के अध्यक्ष फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने करते हुए शिविर की सराहना की। लोगो से खिदमत ख़ल्क़ के लिए बढ़चढ़ हिस्सा लेने को कहा।
प्रबंधक नासिर क़ुरैशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 0-5 तक के कुल 35 बच्चों व 8 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के साथ 96 लोगो के कोविड वैक्सीन लगाई गई। शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर ने 186 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। डॉक्टर निशि जौहरी, डॉक्टर निसार अली,डॉक्टर अब्दुल कादिर,डॉक्टर अक्षत बॉस ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। एएनएम दीपिका उपाध्याय,तूबा खान,अमन मौर्य,उजैफा, अनीता कश्यप, कृष्णपाल गंगवार,हसन अंसारी,अज़हर बेग आदि का सहयोग रहा।
Post a Comment