मसीह समाज ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए प्रार्थना की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मसीह समाज ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए प्रार्थना की


 कानपुर, भारतीय मसीही महासभा के द्वारा इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए और इन दोनों देशों के बीच में शांति स्थापित होने के लिए विशेष उपवास प्रार्थना सभा का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लॉक गोविंद नगर में दोपहर 1:00 बजे से किया गया जिसमें मसीह समाज के कई प्रमुख लोग सम्मिलित हुए।

प्रार्थना सभा में आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए भारतीय मसीही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेव्ह सैमुअल सिंह  ने सभी को इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए विशेष रूप से प्रार्थना करने के लिए आग्रह किया और बताया कि पूरी दुनिया में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए तकनीकी और विकास के साथ-साथ देशों के बीच में आपसी सौहार्द सहिष्णुता एवं सहयोग की भावना का होना बहुत जरूरी है इस विशेष उपवास प्रार्थना के द्वारा हम सब मसीह समाज के लोग यही चाहते हैं कि दुनिया में शांति रहे और हम भारत के मसीही लोग भी सभी धर्मों के लोगों के साथ प्रेम एवं सद्भावना के साथ रह सके हमारे देश की प्रेम शांति एवं सद्भावना को बिगाड़ने वाली बातों को ऐसे लोगों दलों एवं संगठनों को परमेश्वर देखें और उनके बुरी मंसाओं व प्रयासों को विफल करे और उन्हें सदबुद्धि दे।महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मिसेज हलीना सिंह ने विशेष रूप से यूक्रेन में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए शांति की एवं फिर से वहां के लोगों को उस देश को खड़ा होने के लिए परमेश्वर सहायता करें इस बात की प्रार्थना मैं अगवाई की।इस विशेष उपवास प्रार्थना सभा में भारतीय मसीह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेयरेंट सैमुअल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव पादरी जीतेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मैसेज हैलीना सिंह, कोषाध्यक्ष रीतू सिंह, पादरी संजय ऑलविन, पादरी प्रदीप राव, पादरी जगराम सिंह, पादरी संजय राज सिंह, पादरी पप्पू यादव पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी अनिल कुमार पादरी सैमुअल कुमार, पादरी हनन्निया पानी, पादरी राजू शर्मा, पादरी रवि कुमार पादरी हैरी सिंह, पादरी बृजेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।


No comments