गोरखपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वाई सिंह को मिला आई .एम .ए .यू पी स्टेट द्वारा डॉ. ओम चंद्रा मेमोरियल अवार्ड - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोरखपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वाई सिंह को मिला आई .एम .ए .यू पी स्टेट द्वारा डॉ. ओम चंद्रा मेमोरियल अवार्ड



सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट नगर फलमंडी स्तिथ संगम आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वाई सिंह को इंडियन  मेडिकल एसोसिएशन उतरप्रदेश  के 12 व 13 मार्च को अयोध्या में मनाये जा रहे  86 वे आई एम ए  एनुअल स्टेट कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में बच्चों, पुरुषों व महिलाओं के आंखों से सम्बंधित बीमारियों का  निशुल्क कैंप लगाकार गरीब मरीजों की आंखों की देखभाल, ईलाज व उनको दवा बाटने  जैसे उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए गोरखपुर के डॉ वाई सिंह को डॉ. ओम चंद्रा मेमोरियल अवार्ड  फॉर आउटस्टैंडिंग रूरल हेल्थ प्रोजेक्ट से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के मिलने से उनके जानने वाले, आखों के मरीजों, व शहर के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उजव्वल भविष्य की कामना की है।

No comments