शबे बारात होली की मीटिंग अपने अपने त्यौहार अच्छे अंदाज से मनाएं सौहार्द रखें कायम महामंत्री महबूब आलम खान
शबे बारात होली जुम्मा को लेकर शहर में सौहार्द कायम
कानपुर , शबे बारात होली जुम्मा को लेकर शहर में सौहार्द कायम रहे इसके लिए आज कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के बैनर तले एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मस्जिदों के इमाम बुद्धिजीवी शहर के अमन पसंद लोगों ने शिरकत की जानकारी देते हुए महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब की अध्यक्षता में कुल हिंद जमीअतुल आवाम के पदाधिकारियों मस्जिदों के इमामो बुद्धिजीवियों के संग मीटिंग कर उत्तर प्रदेश व शहर के हालात पर चर्चा करते हुए शबे बारात को सौहार्द व अमन पूर्ण मनाए जाने के तरीक़े कार पर गौर किया
विदित हो कि आने वाली 18 मार्च को शबे बारात जुमे की नमाज वतनी भाइयों का त्यौहार होली को देखते हुए रूपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस मे मीटिंग की जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हमें सभी त्यौहार सकुशल मनाना है और शहर में अमन भाईचारा भी कायम रहे इस पर भी गौर करना है मीटिंग में मौजूद मुख उपाध्यक्ष नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी ने कहा कि हम सभी अपने अपने त्यौहार अच्छे अंदाज से मनाएं अपने बुजुर्गों की रिवायत को कायम रखते हुए शहर में अमनो अमन कायम रखने के लिए काम करते रहे जिस पर हमारी संस्था जमीअतुल आवाम लगातार काम कर रही है उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद ने कहा कि जब जब इस तरह से हिंदू मुस्लिम दोनों त्यौहार एक साथ पढ़े हैं तो हमारे लोगों ने हमेशा एकता भाईचारा कायम करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई आगे भी इसी तरह निभाया जाएगा
महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि पिछले सालों में भी इस तरह से कई त्यौहार एक साथ पढ़े शहर काजी साहब के निर्देशानुसार हमेशा काम करते हुए संगठन के लोगों ने सभी महत्वपूर्ण त्योहार सकुशल संपन्न कराएं इस बार भी अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों को जो जिम्मेदारी दी जा रही है जिसके बाद शहर काजी द्वारा गाइडलाइन भी जारी की इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महामंत्री महबूब आलम खान नायब काजी सगीर आलम हबीबी उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड कारी अब्दुल मुट्टलिब हाजी आमिर खान मौलाना गुलाम मुस्तफा मौलाना तहसीन रजा इमरान अंसारी अयाज चिश्ती महताब आलम मौलाना फिरोज दानिश अली इस्लाम चिश्ती हाफिज जाहिद आदि थे
Post a Comment