नवागत तहसीलदार नीलिमा तिवारी ने कैम्पियरगंज तहसीलदार का कार्यभार किया ग्रहण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नवागत तहसीलदार नीलिमा तिवारी ने कैम्पियरगंज तहसीलदार का कार्यभार किया ग्रहण

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश नवागत तहसीलदार नीलिमा तिवारी ने तहसील में अपना कार्यभार ग्रहण कर किया है।नवागत तहसीलदार ने बताया कि वरासत सहित सभी कार्य समयबद्ध संपादित किये जायेंगे। वादकारियों ,पीड़ितों  के साथ न्याय  होगा।उन्होने तहसील कार्यालय के सभी पटल कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर संबंधित कर्मियो को जरूरी निर्देश दिया।नवागत तहसीलदार के कार्यभार ग्रहण करने पर उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित,नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्र, शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,बार अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण यादव,मंत्री कमलेश कुमार,अधिवक्ता जयहिंद,राजस्व लिपिक अजय वर्मा,पेशकार अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों व अधिवक्ताओ ने शुभकामनाएं दी है।



No comments