ग्रामीणों को भेजा गया निशुल्क में, पर्यटक स्थल
सन्त कबीर शुक्रवार को ग्रामीणों की एक टीम पर्यटक स्थलों के लिए रवाना हुई ।एक हफ्ते तक उत्तर प्रदेश , बिहार और झारखण्ड के कुछ प्रमुख स्थानों का लोग भ्रमण करने के बाद घर आयेंगे। यह बस सेवा ग्राम प्रधान के सौजन्य से निशुल्क भेजा गया।बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत पड़िया से ग्रामीणों को बस सेवा के माध्यम से प्रर्यटक स्थल पर किया गया रवाना। ग्रामीणों को भेजते समय ग्राम प्रधान फूलचंद यादव बताया कि ग्रामीणों ने हमारी जीत को लेकर मान्यता रखा था कि ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद गांव से ग्रामीणों को प्रर्यटक स्थल भेजा जायेगा । शुक्रवार को इसी कड़ी में यहां से बस को रवाना किया गया इस दौरान ,दिनेश कुमार पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, ऋषि लाल., राम केवल , राम हृदय लोधी , रोहित यादव , सोनू , प्रभु अगनू , गोबरी , राम तिलक , कोईल , चौथी, सुंदर , उदय राज , तिरथी देवी फूला देवी, गंगाराम, आदि लगभग चार दर्जन लोग रवाना हुए
Post a Comment