भारत सरकार भगत सिंह को शहीद घोषित करे और दे भारत रत्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारत सरकार भगत सिंह को शहीद घोषित करे और दे भारत रत्न

 


कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह के शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर बार एसोसियेशन हाल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम राकेश तिवारी महामंत्री अजय शर्मा उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन भानू प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसियेशन ने संयुक्त रुप से भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में बोलते हुए राकेश तिवारी महामंत्री बार एसोसियेशन ने कहा कि स्वतन्त्रता आंदोलनों के इतिहास में भगत सिंह जैसे क्रांतिकारीता की कोई दूसरी मिसाल नहीं है भगत सिंह द्वारा किए गए कथन आज भी प्रासंगिक हैं।संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा सुनाते हुए शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 वर्ष की कम उम्र में देश की आजादी के लिए शहीद हो जाने वाले  भगत सिंह की जैसी शहादत का स्वतंत्रता आंदोलनों के इतिहास में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है  भगत सिंह के विचारो पर अमलकर हम दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर सकते हैं हमारी भारत सरकार से मांग है कि  स्वतंत्रता आंदोलन के महा नायक अद्वितीय बलिदानी भगत सिंह को  शहीद घोषित करे और उन्हें भारत रत्न से विभूषित कर स्वतंत्रता सेनानियों सहित हम करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का आदर करें ।अंत में कल सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए अधिवक्ता संजय दुबे और बीमारी से दिवंगत हुए युवा अधिवक्ता सौरभ द्विवेदी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। 

      प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार सिकंदर आलम राम रंग त्रिपाठी मो कादिर खा विजय कुमार भगवत प्रसाद इंद्रेश मिश्रा आयुष शुक्ला प्रियम जोशी अनिल भारती सोनू सिंह मोहित शुक्ला संजीव कपूर अंकुर गोयलके के यादव आदि रहे।


No comments