अपना दल एस ने किया होली मिलन व सम्मान समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपना दल एस ने किया होली मिलन व सम्मान समारोह

 


कानपुर, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच एवं एसएम फिल्म्स के प्रबंधक सचिन गुप्ता के नेतृत्व में नौबस्ता बंबा रोड हंस पुरम आवास विकास कार्यालय पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी अपना दल एस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि अपना दल एस की मेहनत से भाजपा सरकार को ताकत मिली है साथ ही साथ अपना दल एस पार्टी भी मजबूत हुई है, सचिन गुप्ता ने बताया कि रंगों का त्योहार होली कनपुरिया धूमधाम से मनाते हैं होली पर में दुश्मन भी गले लग जाते हैं असत्य पर सत्य की जीत हुई थी इसलिए पूरे भारत में होली का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं होली के कार्यक्रम पूरे महा चलते हैं अपना दल एस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को गुलाल माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया! मिलन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच विजय चौरसिया व महासचिव हेमंत सचान, अंकिता सचान प्रदेश सचिव, शैलेंद्र पटेल ,आशा अग्रवाल,अलका गुप्ता,कामत कुरील,चांदनी यादव, सुनीता अवस्थी,देवेन्द्र सचान,सुमन गुप्ता,अजय तिवारी, शिवम दुबे, सरवन गुप्ता,दीपिन्द्र सिंह परिहार,आदित्य मिश्रा,प्रदेश कार्यकारी सदस्य आईटी सेल आईटी सेल, लक्ष्मी रिचा तनु शिवांगी नीरज रिंकू महाकाल चंदन पाल संध्या इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


No comments