हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को सफल, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद के स्कूल प्रबन्धकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को सफल, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद के स्कूल प्रबन्धकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया


 संत कबीर नगर जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक  डॉ0 कौस्तुभ की अध्यक्षता मे आगामी 24 मार्च से होने वाली हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल के प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी की गयी । जिलाधिकारी द्वारा गोष्टी के दौरान स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा हमेशा अपडेट रहना चाहिए, परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहेगा तथा परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नगर करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए। गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । 

No comments